बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने 5 एम वी ए का ट्रांसफारमर उपलब्ध कराया
 

To improve the electricity system, the Minister of State for Higher Education provided a 5 MVA transformer
 
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने 5 एम वी ए का ट्रांसफारमर शाहाबाद विद्युत वितरण खण्ड शाहाबाद को उपलब्ध कराया है। जिससे उपभोक्ताओं में खुशी है।  भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू के मुताबिक यह ट्रांस फार्मर करीब 57 लाख रु. की कीमत का है। 

ज्ञातव्य हो कि पिछले कुछ दिनों से नगर शाहाबाद की बिजली व्यवस्था काफी बदहाल स्थिति में है जिसको लेकर नगर वासी काफी आक्रोशित रहे। चार दिन से बिजली की आपूर्ति नियमित न होने से लोगों की मूलभूत जरूरतों में खलल पड़ने से लोग परेशान हैं।विभागीय कर्मचारियो ने पहले तीन दिन कोई फॉल्ट नहीं खोज पाये। वही चौथे दिन टेस्ट टीम ने बताया कि उपकेंद्र के 5एमवीए के ट्रांसफार्मर में बड़ी खराबी है जिस कारण ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त घोषित करके नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। 

 पिछले चार दिन से अल्हापुर फीडर में खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। 

 बिजली के अभाव में पेयजल की समस्या पैदा हो गई ।बिजली न आने से सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।आटा चक्की के न चलने से लोगों को समस्या हो रही है। बिजली न आने से इन्वर्टर भी जवाब दे गए।और लोग मोबाइल की रोशनी में कार्य करने को विवश दिखाई दिए। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, एसडीओ सीपी सिंह, जेई नीरज कुमार,जेई सरफराज अहमद के अलावा बिजली विभाग के कर्मचारी इस्लामगंज पावर हाउस में 33 केवीए ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट तलाशते रहे, मगर उनको फॉल्ट खोजे नहीं मिला।शनिवार को फाल्ट मिलने के बाद उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर को क्षति ग्रस्त बताया गया।अब नए ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग में जो भी समय लगे। फिलहाल बिजली उपभोक्ताओं में नये ट्रांसफार्मर लगने से भविष्य में सुचारु रूप से बिजली मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।