बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
 

Tree plantation program organized at Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University
 
Tree plantation program organized at Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 7 अगस्त को 'एक वृक्ष- एक छात्र' एवं 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एवं स्कूल ऑफ़ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की संकायाध्यक्ष प्रो. संगीता सक्सेना, स्कूल ऑफ़ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के संकायाध्यक्ष प्रो. रामपाल गंगवार, बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग की अध्यक्षा प्रो. दीपा. एच. द्विवेदी ने जैव प्रोद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डी. आर. मोदी, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वी. इलागोवान, प्रो. कमल जायसवाल, प्रो. रिपु सूदन सिंह, अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाये। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. एम. एल. मीणा, प्रो. वेंकटेश कुमार आर, प्रो. सुमन मिश्रा, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. जी. सी. यादव, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. रमेश नैनवाल, डॉ. विपिन कुमार झा, उद्यान निरीक्षक डॉ. समीर कुमार दीक्षित, विभिन्न शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।