लक्ष्य नेत्रालय का कारनामा कर रहा इलाज के नाम पर मरीज से खुली लूट

The Tuberculosis Hospital is exploiting patients by openly robbing them in the name of treatment.
 
सीतापुर- एक महिला ने नेत्र चिकित्सक पर आपरेशन के नाम पर ज्यादा रकम वसूलने और आंख का सफल इलाज न करने का आरोप लगाया है। महिला द्वारा लगाये गये आरोप को डाक्टर ने निराधार बताया है। महोली निवासी पुष्पा ने सिविल लाइन स्थित लक्ष्य नेत्रालय के चिकित्सालय के डाक्टर पर आरोप लगाया है कि उसकी आंख का आपरेशन डाक्टर ने विगत माह मे किया था

,जिसका उससे तय रकम से अधिक पैसा वसूला गया और कुछ ही माह बाद उसकी आंख भी खराब हो गयी। उसके चेहरे पर इंफेक्शन फैल गया। महिला अन्त्योदय कार्डधारक भी है। इस सिलसिले मे जब महिला,डाक्टर के पास गयी तो डाक्टर ने उसे भगा दिया। महिला मरीज ने यह भी कहा है,जब भी डाक्टर से बात करो या मिलने जाओ तो वह अपने रसूख का दबाव बनाते है।

कई बार तो वह इतना परेशान हो जाती कि उसे इमरजेंसी तक का सहारा लेना पड़ता है। डाक्टर की लापरवाही से काफी हद तक परेशान होने के बाद उसने जिला प्रशासन समेत मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। उसने अपने आंखो की समस्या को बढ़ते हुए देखकर कई बार डाक्टर संदीप शर्मा से सम्पर्क किया लेकिन उपचार करने के बजाय उन्होने और दवा जांच आदि के चार्ज बता दिये।

गरीब महिला मरीज बाद के इस उपचार को कराने मे अपने को असमर्थ बताया,तो डाक्टर ने इलाज करने से ही मना कर दिया। अब उसके पूरे चेहरे को सूजन और अन्य समस्याओं ने जकड़ लिया। 
वहीं इस मामले मे डाक्टर संदीप शर्मा ने महिला के लगाये गये आरोप निराधार बताते हुए कहा कोई समस्या मरीज को आ रही है तो वह परीक्षण करा सकती है। फिलहाल हुई शिकायत पर जांच के बाद ही पूरी हकीकत सामने आ पायेगी।