धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले 02 अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

02 interstate vicious accused arrested for fraudulently changing ATM cards and withdrawing money from ATM machines
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले 02 अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, लैपटाप, 03 अदद मोबाइल फोन, नकदी व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद।

 पुलिस आयुक्त,  अमरेन्द्र कुमार सेंगर  द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त  उत्तरी  अभिजित आर०शंकर, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज  बृजनारायण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाँव  शिवानन्द मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले 02 शातिर अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, लैपटाप, मोबाइल व रूपया बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिनांक 24.07.2024 को थाना मडियांव की पुलिसटीमजीएसआई पावर हाउस चौराहे पर मामूर थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक गाड़ी एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के पीछे झोपड़पट्टी के पास खड़ी है जिसमें दो व्यक्ति बैठे जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँची तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये खड़े दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया

तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार सिंह ऊर्फ मनोज कुमार पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी ग्राम राजापुर थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आदर्श पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम उसरापुर पोस्ट तरसड़ा सागर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र 29 वर्ष बताया। जामातलाशी से पकड़े गये दोनों व्यक्ति के कब्जे से विभिन्न बैकों केकई एटीएम कार्ड, एक अदद लैपटॉप एचपी कंपनी व । अदद एन्ड्रायड मोबाईल ओप्पो कंपनी रंग आसमानी, 1 अदद एन्ड्रायड मोबाईल वीवो कंपनी रंग काला व । अदद आईफोन-15 मोबाइल रंग सफेद, 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व 6850/- रुपये नगदबरामद हुआ। बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-434/24 धारा-318(4) बी0एन0एस0, मु0अ0सं0- 366/24 धारा 420 आईपीसी तथा थाना अलीगंज लखनऊ पर मु0अ0सं0-157/24 धारा-420 भादविका पंजीकृत होना पाया गया।

बरामद एटीएम कार्ड के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने एक स्वर में बताया कि हम लोग अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर लगे एटीएम में जाकर पैसे निकालने आए बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाओं को टार्गेट करके एटीएम के पास खड़े रहकर जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड लगाने को जाता है और अपना एटीएम पिन डालता है तो उसका एटीएम पिन नं0 देख लेते हैं और उसे मदद करने के बहाने अपनी बातों में उलझा लेते हैं मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं बाद में दूसरे एटीएम में जाकर कैश पैसे निकालते हैं हम लोगों के पास से बरामद एटीएम कार्ड वही हैं जो लोगों को गुमराह करके प्राप्त किए हैं। पकड़े गये व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुये अन्तर्गत जुर्म धारा 318(4),317(2),303(2) बी0एन0एस0, 420 भादवि में दिनांक  दिनांक 25.07.2024 को समय करीब 00.40 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के अन्य साथियो की तलाश की जा रही है।दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।