दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का एक अदद मोबाइल फोन बरामद
 

Two vicious robbers arrested, one stolen mobile phone recovered
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-77/2024 धारा 392/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी मौहल्ला नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ 2. आयुष कुमार शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य उम्र 20 वर्ष निवासी 592क/151 डिफेंस कॉलोनी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को दिनांक 30.04.2024 को 40 क्वाटर मोड सीएनडब्ल्यू रोड थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका - अभियुक्तगण द्वारा राह चलते राहगीरो से स्कूटी से मोबाइल फोन छीनकर बाहरी व्यक्तियों को बेचकर पैसे कमाना।घटना का विवरण-दिनांक 29.04.2024 को मुकदमा वादी  अवधेश कुमार पुत्र  राम प्रसाद नि०- कैलाशपुरी बरहा आलमबाग जनपद लखनऊ की तहरीरी सूचना जिसमें दिनांक 28/4/24 को शाम 8:30 बजे वादी घर से आलम बाग बस स्टैंड पर सामान रखवाने जा रहा था

जैसे वादी गुप्ता होटल के सामने पहुँचा तो एक स्कूटी सवार दो लड़के वादी का मो VIVO TI छीन कर भाग जाने के संबध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-77/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तगण सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान उम्र 20 वर्ष 02. आयुष कुमार शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य उम्र 20 वर्ष को दिनांक 30.04.2024 को 40 क्वाटर मोड सीएनडब्ल्यू रोड थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।