यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने 106 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए विविध आयोजन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हे मंच को संबोधित करने का आमंत्रण दिया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने बैंकों का विगत कुछ वर्षों में देश के आर्थिक उन्नयन में महत्व पर प्रकाश डाला।साथ ही सरकार की अन्य कई सामाजिक महत्व वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुये अंचल प्रमुख राजेश कुमार ने बैंक के स्टाफ सदस्यों तथा सम्मानित ग्राहकों को संबोधित किया तथा यूनियन बैंक के साथ सदैव बने रहने और भविष्य में भी सेवा करने का अवसर देते रहने हेतु अभिवादन और धन्यवाद किया। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित ग्राहकजनों को यूनियन बैंक के स्थापना से लेकर अभी तक के स्वर्णिम कीर्तियों से संक्षेप में अवगत कराया। अंचल प्रमुख ने ग्राहक सेवा की प्रतिबद्धता को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। उक्त कार्यक्रम में कई जाने-माने गायकों ने अपनी प्रस्तुति से समस्त मौजूद ग्राहकों एवं स्टाफ सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया ।