उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मेटा कम्पनी के सहयोग से 01 जनवरी 2023 से 15 जून 2024 के मध्य सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट करने वाले 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी

Uttar Pradesh Police, in collaboration with Meta Company, saved the lives of 457 people who posted suicide-related posts on social media between 01 January 2023 and 15 June 2024
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट की जानकारी मेटा कम्पनी के सहयोग प्राप्त कर, ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में कुल 457 प्रकरणों में प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित एवं उसके परिजन से वार्ता कर 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी।
इस व्यवस्था के तहत फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने से सम्बन्धित पोस्ट किया जाता है, तो मेटा कम्पनी के मुख्यालय द्वारा पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर को तत्काल फोन एवं ई-मेल के माध्यम से अलर्ट प्रेषित किया जाता है।

मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर में मेटा कम्पनी से प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु अलग से डेस्क 24X7 कार्यरत है। उक्त डेस्क से यूपी एसटीएफ के सर्वर का इन्टीग्रेशन किया गया है जिसकी मदद से ऐसी पोस्ट करने वाले की तत्काल लोकेशन ज्ञात कर यूपी-112 के साथ-साथ सम्बन्धित जनपद को भी त्वरित कार्यवाही हेतु प्रकरण अग्रसारित किया जाता है। मुख्यालय द्वारा पीड़ित के मोबाइल की उपलब्ध करायी गयी लोकेशन पर यूपी-112 की पीआरवी / स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंच कर पीडित एवं उसके परिजनों से सम्पर्क किया जाता है।

माह 01 जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में मेटा कंपनी से लगभग 740 अलर्ट प्राप्त हुए, जिनमें से 457 लोगों के प्राणों की रक्षा की गयी है। शेष प्रकरणों में मेटा द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण के आधार पर लोकेशन ज्ञात नहीं हो पाने, प्रकरण अन्य राज्य का होने के साथ-साथ कई ऐसे प्रकरण भी रहे जिनमे प्राप्त लोकेशन अस्पष्ट / घनी बस्ती में होने व फोन स्विच ऑफ होने के कारण स्थानीय पुलिस, पीड़ित तक नहीं पहुँच पायी।

विगत 06 माह मे प्राप्त आत्महत्या सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण प्रकरण -

1-दिनांक 12.06.2024 को जनपद मेरठ निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की गयी जिसमें उनके द्वारा रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या किये जाने की बात कही जा रही थी। उक्त संबंध में मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर पोस्ट किये जाने वाले व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी कर जनपद मेरठ को सम्बन्धित प्रोफेसर की लोकेशन प्रेषित की गई। मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लोकेशन के आधार पर जनपद मेरठ की स्थानीय पुलिस एवं राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से पीड़ित को रेलवे ट्रैक से सकुशल बरामद किया गया एवं चौकी प्रभारी द्वारा प्रोफेसर की काउंसलिंग करते हुए उनसे वार्ता की गई, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी एवं ससुरालीजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने 
के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन चला गया था एवं क्रोधवश उक्त वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया था। चौकी प्रभारी द्वारा की गयी काउंसलिंग के उपरांत उक्त युवक द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।

2-दिनांक 11.06.2024 को कमिश्नरेट वाराणसी निवासी 19 वर्षीय बी-काम फर्स्ट ईयर के छात्र द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट की गयी। उक्त संबंध में मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर पोस्ट किये जाने वाले व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी कर कमिश्नरेट वाराणसी को सम्बन्धित छात्र की लोकेशन प्रेषित की गई। मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लोकेशन के आधार पर कमिश्नरेट वाराणसी की स्थानीय पुलिस के उ०नि० द्वारा पीड़ित से सम्पर्क कर उसकी काउंसलिंग करते हुए उससे वार्ता की गयी, छात्र द्वारा बताया गया कि उसके माता पिता द्वारा मोबाइल का प्रयोग कम करने एवं पढ़ाई लिखाई करने हेतु डांटा गया था, जिससे क्षुब्ध होकर छात्र द्वारा आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट की गयी थी। स्थानीय थाने के उ०नि० द्वारा की गयी काउंसलिंग के उपरांत उक्त छात्र द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।

3-दिनांक 26.03.2024 को जनपद सोनभद्र निवासी 15 वर्षीय छात्र द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट की गयी। उक्त संबंध में मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर पोस्ट किये जाने वाले छात्र के लोकेशन की जानकारी कर जनपद सोनभद्र को सम्बन्धित छात्र की लोकेशन प्रेषित की गई। मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लोकेशन के आधार पर जनपद सोनभद्र की स्थानीय पुलिस के उ०नि० द्वारा पीड़ित से सम्पर्क कर उसकी काउंसलिंग करते हुए उससे वार्ता की गयी। काउंसलिंग के दौरान छात्र द्वारा बताया गया कि उसकी एक लड़की से दोस्ती है जिससे वह बात किया करता था उस लड़की से विवाद हो जाने पर क्रोधवश भावावेश में आकर मेरे द्वारा आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट कर दी गयी थी। स्थानीय थाने के उ०नि० द्वारा की गयी काउंसलिंग के उपरांत उक्त छात्र द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।

4-दिनांक 07.01.2024 को कमिश्नरेट लखनऊ निवासी 20 वर्षीय दुग्ध व्यवसायी द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट की गयी। उक्त संबंध में मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर पोस्ट किये जाने वालो व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी कर कमिश्नरेट लखनऊ को सम्बन्धित व्यक्ति की लोकेशन प्रेषित की गई। मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लोकेशन के आधार पर कमिश्नरेट लखनऊ की स्थानीय पुलिस के उ०नि० द्वारा पीड़ित से सम्पर्क कर उसकी काउंसलिंग करते हुए उससे वार्ता की गयी। काउंसलिंग के दौरान व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अपने दुग्ध विक्रय करने के व्यवसाय से अधिक लाभ नही होने के कारण आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट कर दी गयी थी। स्थानीय थाने के उ०नि० द्वारा की गयी काउंसलिंग के उपरांत उक्त दुग्ध व्यवसायी द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।

5-दिनांक 04.01.2024 को जनपद बरेली निवासी 19 वर्षीय बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट की गयी। उक्त संबंध में मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर पोस्ट किये जाने वाली छात्रा के लोकेशन की जानकारी कर जनपद बरेली को सम्बन्धित छात्रा की लोकेशन प्रेषित की गई। मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लोकेशन के आधार पर जनपद बरेली की स्थानीय पुलिस के उ०नि० एवं महिला आरक्षी द्वारा पीड़िता से सम्पर्क कर उसकी काउंसलिंग करते हुए उससे वार्ता की गयी। काउंसलिंग के दौरान छात्रा द्वारा बताया गया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर बहुत कम फालोवर्स है फालोवर बढ़ाने के उद्देश्य से मेरे द्वारा आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट कर दी गयी थी। स्थानीय थाने के उ०नि० एवं महिला आरक्षी द्वारा की गयी काउंसलिंग के उपरांत उक्त छात्रा द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया।