उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह एवं संकीर्तन का आयोजन

Holi Milan Ceremony and Sankirtan organized by Uttar Pradesh Industry Trade Board
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह एवं संकीर्तन का आयोजन एक मैरिज लान में किया गया।इस अवसर पर शिव सत्संग मण्डल हरदोई के वरिष्ठ सत्संगी अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि आनन्द पर्व होली के पावन अवसर पर अनेक विभूतियों, शुभताओं और दिव्यताओं के रूप में प्रस्फुटित सामाजिक सद्भाव के अनेक रंग जीवन की प्रत्येक अवस्था में सभी के लिए कल्याणकारी सिद्ध हों । सामाजिक समरसता, एकता और पारस्परिक प्रीति विवर्धन का दिव्य पर्व होली समाज और राष्ट्र के लिए सर्वथा शुभ हो।


बताया कि जिस तरह होली पर्व को वसंत ऋतु का संदेशवाहक माना जाता है, उसी प्रकार धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं
उन्होंने कहा कि आज समाज प्रचण्ड भोगवाद और पारस्परिक श्रेष्ठता के दंभ से जूझ रहा है जिसका एकमात्र समाधान भारत के आध्यात्मिक विचारों में निहित है।संसार के समस्त प्राणियों के भीतर वही एक अविनाशी तत्व विद्यमान है, इस अवबोध के बाद हमारा पारस्परिक विद्वेष संघर्ष स्वतः समाप्त हो सकता है। श्री सक्सेना ने आग्रह किया कि जीवन में श्रेष्ठता एवं किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ की आवश्यकता होती है।केवल आकांक्षा करने से ही वस्तु पदार्थों की संप्राप्ति नही होती।अतः पुरुषार्थी बनें। अंत में उन्होंने कहा कि प्रेम की पुकार हो,सबका सब से प्यार हो।


 समारोह में कार्तिक बांगा, सेजल गुप्ता, वैष्णवी नरूला, भूमि सचदेवा ने हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर अभ्यागतो को मंत्र मुग्ध कर लिया। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर रंग पर्व होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कमेटी के सदस्यों द्वारा मिलकर फूलों की होली खेली गयी।सभी महिलाओं ने भी एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामानाएं देते हुए कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं है और आज हमारे समाज की महिलाएं आगे बढ़कर व्यापार कर रहीं है । जिससे व्यापार की सुरक्षा के लिए व्यापार मण्डल का गठन बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं आज एक साथ एकत्र हुए हैं यह एक सौहार्द का पर्व है। इसी तरह हम सभी को एक परिवार की तरह एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन अपूर्व माहेश्वरी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष विमलेश दीक्षित, सर्वेश गुप्ता अध्यक्ष, संजीव बंगा महामंत्री, कोषाध्यक्ष छुन्ना, जिला महामंत्री आई टी सेल अपूर्व महेश्वरी, आई टी सेल जिलाध्यक्ष भरत पाण्डेय, सी एच सी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित, पवन अरोड़ा,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश प्रसाद मिश्रा, रामू राठौर, राजन राठौर, डॉ महेश राठौर, जितेंद्र गुप्ता,अधिवक्ता जय प्रकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशरफ अली खां, नीरज राजपूत आदि उपस्थित रहे।