दबंग पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने सीएम से लगाई गुहार 
 

The victim appealed to the CM as no action was taken against the bully
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। गोण्डा जनपद के थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम डिडिसिया कला निवासी अमित कुमार ने दबंग के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
  मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित अमित ने कहा है
कि वह पिछले 26 जुलाई को आजाद नगर कस्बा के व्यापारी रामदेव शुक्ल को 4600 रुपए की उधारी रकम चुकाने जा रहा था तो रास्ते में क्षेत्र के  दो दबंगों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बुरी तरह से मारा पीटा । मारपीट में उधारी चुकाने के लिए जेब में रखी रकम गायब हो गई। ग्रामीणों के दौड़ने पर दबंग अवैध असलहा तानकर जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की लिखित तहरीर थाना तरबगंज में देने पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ न मुकदमा दर्ज किया और न कोई कार्रवाई की।