थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया 

Police team of Vikas Nagar police station arrested one vicious mobile thief and recovered one mobile phone from his possession.
 
Police team of Vikas Nagar police station arrested one vicious mobile thief and recovered one mobile phone from his possession.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ).थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तंत्र का प्रयोग करते हुए थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया।
 

अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 30.12.23 को वादी मुकदमा  हेमन्त कुमार दुबे पुत्र अवधेश कुमार दूबे निवासी मूल पता-57Q, आदर्श नगर, सिघाडिया थाना कैंट गोरखपुर हाल पता-अकिलापुर थाना विकासनगर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया कि दिनांक 24.12.23 को वादी के दोस्त शशांक कुमार तिवारी का मोबाइल वन प्लस नोड CE2 परीक्षा देने जाते समय रास्ते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया

है। वादी मुकदमा के उपरोक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 256/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अज्ञात अभि० व चोरी गये मोबाइल की तलाश प्रारम्भ की गयी। आज दिनांक 21.04.24 को थाना विकासनगर पुलिस टीम तलाश वांछित/वारण्टी, वचैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में टेड़ी पुलिया पर मामूर थे कि जरिये अभिसूचक सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मोबाइल आदि सामान की चोरी आने जाने वाले लोगों के साथ रिक्शा में बैठकर करता है।

उसके पास चोरी का मोबाइल है। जिसे बेचने के लिए रिंग रोड पर पुल के किनारे टेड़ी पुलिया से इन्जीनियरिंग कालेज चौराहा की तरफ जाने वाले रोड जन गणना कालौनी की बाउंड्री वाल के किनारे बन्द खोखे के पासलाल टी शर्ट व काला पैन्ट पहने खड़ा है। इस सूचना पर बताये गये उक्त स्थान पर पहुँची तो उपरोक्त हुलिए का एक व्यक्ति वन्द पड़े खोखे के पास खड़ा दिखाई दिया। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे एक बारगी दबिश देकर घेर कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम शिवम S/O नरेन्द्र सोनी R/O स्पोर्ट स्कूल के पास थाना गुडम्बा जिला लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष बताया । जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन कलर आसमानी NORD CE 2 Lite 5G बरामद हुआ। जिसमें सिम कार्ड नही लगा था। मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब यह मोबाइल मैने लगभग चार माह पूर्व रिक्शा में बैठकर कर जा रहे एक व्यक्ति से चुराया था। मै नशा करता हूँ इसी लिए पैसों के लिए चोरी कर सामान बेचकर पैसो से नशीली चीज खरीद लेता हूँ व अन्य शौक पूरे करता हूँ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 379/411 ipc से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। विधिक कार्यवाही अभि०गण के विरूद्ध की जा रही है तथा अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।