गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जिसकी विवेचना वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक, थाना चिनहट, लखनऊ द्वारा सम्पादित की जा रही है। नामित अभियुक्तों का एक संगठित गैंग है, यह लोग अपने सक्रिय साथियों के साथ एक गिरोह बनाकर अलग-अलग टुकड़ी में वाहन चोरी जैसे अपराध करके धनार्जन करतें हैं। अभियुक्त उपरोक्त अपनी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।
अभियुक्त के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, किन्तु अभियुक्तगण बदस्तूर फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध मा०न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र (NBW) जारी किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सलीम उपरोक्त को दिनांक 03.11.2024 को उसके घर के सामने, थाना खमरिया जिला लखीमपुर खीरी से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शान्तनु बालियान, उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक शिवम कुमार, कांस्टेबलअभिषेक कुमार, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ शामिल रहे।