हम स्वयं के लिए नहीं बल्कि टीम एवं भारत देश की मातृभूमि के लिए खेल रहे हैं:नीरज कुमार जादौन 
 

We are not playing for ourselves but for the team and the motherland of India: Neeraj Kumar Jadoun
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अलीपुर हरदोई में चल रहे त्रिदिवसीय  प्रांतीय खेल  समारोह में विभिन्न जनपदों से आए हुए प्रतिभागियों ने खेल के तृतीय दिवस खेल का प्रारंभ 100 मीटर दौड़ के साथ किया जिसमें निर्णायक के रूप में प्रांतीय शारीरिक प्रमुख श्री ओमप्रकाश जी रहे 1

00 मी बालिका दौड़ में प्रज्ञा, सरस्वती शिशु मंदिर हरदोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान सुधा देवी, सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर मोनिका, सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर ने प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मी बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में कन्हैया ,सरस्वती शिशु मंदिर हरदोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान शिव भगवान, सरस्वती शिशु मंदिर गोला लखीमपुर ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सतीश गुप्ता,सरस्वती शिशु मंदिर बहराइच ने प्राप्त किया बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में किरण,सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

शनि सरस्वती शिशु मंदिर हरदोई ने  द्वितीय स्थान व आकांक्षा, सरस्वती शिशु मंदिर गोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शबनम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। तत्पश्चात लंबी कूद प्रतियोगिता में सुधीर मिश्रा सरस्वती शिशु मंदिर श्रावस्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सोमनाथ,सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर ने द्वितीय स्थान व नीरज बहराइच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद प्रतियोगिता में खुशी,सरस्वती शिशु मंदिर रायबरेली गुड़िया सरस्वती शिशु मंदिर सीतापुर व अधिच्छा, सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक प्रतियोगिता में वर्षा, सरस्वती शिशु मंदिर गोला ने गोला लखीमपुर ने प्रथम स्थान ललित,सरस्वती शिशु मंदिर सीतापुर में द्वितीय व नेहा,सरस्वती शिशु मंदिर हरदोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक हरदोई ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल से हमारी टीम भावना का विकास होता है

हमें टीम भावना के साथ ही खेलना चाहिए हम स्वयं के लिए नहीं बल्कि टीम एवं भारत देश की मातृभूमि के लिए खेल रहे हैं यह भावना होनी चाहिए शिक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि येषां न विद्या न तपो न दानम ज्ञानम न शीलम न गुणो न धर्म:ते मृत्यु लोके भुवि भारभूता मनुष्य रूपेण मृगाश्चरन्ति इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार मिश्रा एसडीएम हरदोई सदर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं मैं भी सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र रहा हूं कभी मैं आपकी जगह था लेकिन आज मंच पर हूं आप सभी भी अपनी मेहनत से यह स्थान प्राप्त कर सकते हैं

जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा ने कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा शिक्षा से हमारा मस्तिष्क विकसित होता है शिक्षाशास्त्री ने कहा है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है अतः हमें शिक्षा के साथ खेल में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर सतेन्द्र बहादुर सिंह ने आए हुए समस्त प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि श्रेष्ठता हमारे जीवन का लक्ष्य होना चाहिए चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल के क्षेत्र में इसके पश्चात सभी जीते हुए प्रतिभागियों को प्रदेश  स्तरीय खेल में स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी देवेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पाली हरदोई ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापन किया तथा सभी आए हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन कैलाश जी सम्भाग निरीक्षक श्रावस्ती ने किया।