हमें राष्ट्र को प्रथम मानते हुए कार्य करना है

We have to work keeping the nation first
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत  अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 29वीं प्रतिनिधि सभा की बैठक काशी प्राप्त के सुल्तानपुर जिले में संपन्न हुई।प्रातः 9:45 से 10:30 तक छोटी-छोटी टोली की बैठक संपन्न हुई ।


उसके बाद दीप  वंदे मातरम गीत बैठक की अध्यक्षता मेजर जनरल राजीव पतंजी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश जी प्रांत प्रचारक   काशीप्रांत,विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल आरके गुप्ता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार जी विभाग संचालक, ब्रिगेडियर गोविंद जी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश।

बैठक का स्वागत उद्बोधन काशी प्रांत अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन N k Singh द्वारा किया गया उसके बाद काशी प्रांत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया इसके बाद उत्तर प्रदेश के 6 प्रांत का व्रत निवेदन और अतिथियों का परिचय प्रस्तुत हुआ। 
प्रांत प्रचारक रमेश जी ने सभी पूर्व सैनिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी ने देश के लिए सैनिक के रूप में सेवाएं दिए है और अब आप समाज के अंदर सेवा दे रहे हैं। अपने समय-समय पर जब भी समाज पर कोई संकट आया है हमेशा संकट के समय पूर्व सैनिक  समाज के साथ खडे रहे है।आप सभी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करने वाले सैनिक है, आप सभी जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप सभी सुरक्षा समूह के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। आप का जो नागरिक के रूप में और सैनिक के रूप में जो कर्तव्य है उसकी पूरी तरीके से निर्वाह करते हुए देश में आने वाली चुनौतियों के लिए आपकी बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है ।

प्रदेश संगठन सचिव मेजर आनंद टंडन जी ने कहा कि हमें यह देखना है कि  संगठन कहां जा रहा है संगठन में शक्ति है तो हमने बढ़ाना है सभी 75 जिलों में जहां काम कमजोर है वहां काम करना है और इसके लिए हम सभी को चिंतन करना है जो दायित्व और कार्य करता है इस बैठक में नहीं आए उन्हें सभी को बैठक में उपस्थित रहना है खासतौर से हर जिले का प्रतिनिधित्व की हर बैठक में होना चाहिए आप सभी संख्या बढ़ानी है इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको सदस्य बनना है और जिले की कार्य करने की बैठक 15 दिन में एक बार अवश्य होनी चाहिए हमें मातृशक्ति पर भी ध्यान देना है सभी सैनिक अपनी पत्नियों को अवश्य सदस्य बनाएं और हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ संबंध  बनाकर साथ काम करना है तभी हम संगठन को आगे बढ़ा सकते हैं।

प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  ब्रिगेडियर गोविंद जी मिश्रा ने कहा कि प्रतिनिधि सभा में प्रत्येक जिले का प्रतिनिधित्व उपस्थित होना चाहिए कितनी संख्या जिले की है यह सभी को बताना है और आज की संख्या को देखते हुए हमें आने वाले समय में अपनी संख्या को बढ़ाना है।हम जब समाज के अंदर कार्य करते हैं तो यदि हम समाज के अंदर सम्मानपूर्वक व्यवहार करेंगे तभी समाज हमारी इज्जत करेगा। किसी भी छोटी विषयों को लेकर उसको बड़ा विषय बनाकर विरोध नहीं करना है हमें सैनिकों अपने सिविल अधिकारों के साथ अनुशासन के अनुसार व्यवहार कर कर अपनी बात को अपनी समस्या को बताना है और जब भी आप अधिकारियों के पास जाते हो अपने ग्रुप के साथ जाइए टोपी लगाकर जाना चाहिए । सोशल मीडिया पर बहुत सी अलग-अलग किस्म की बात आ रही है उसे हमें बचाना है साइबर क्राइम बढ़ रहा है उससे भी हमेशा ध्यान लेना है किसी भी पोस्ट को सोच समझकर नापतोलकर और समझ कर ही आगे बढ़ाएं। अंत में आपने कहा कि हमें अधिक से अधिक अपनी सदस्य संख्या बढ़ानी है उसके लिए प्रवास करना है संपर्क करना है जिले में बैठक करनी है और अलग-अलग तहसील और और ब्लॉक में भी हमें अपना संगठन मजबूती से खड़ा करना है कुंभ मेले में भी जिम्मेदारी मिल सकती है उसका निर्वाह भी हमें पूरी अच्छी तरीके से करना है। 

बैठक में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मेजर जनरल आरके गुप्ता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें राष्ट्र को प्रथम मानते हुए कार्य करना है बहुत सी चुनौतियां आज हमारे सामने हैं उन सभी चुनौतियों का भी सामना करना है हमारे संघ के साथ लगातार समय में की बैठक चल रही हैं उन बैठकों के अनुसार हमें जो निर्देश मिला है उन निर्देशों का सभी संगठन के लोगों को पालन करना है और अभी आने वाले समय में कुंभ में भी हमें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है तो संगठन उसमें भी अच्छा काम करेगा हमारे संगठन के अयोध्या की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है राम मंदिर में पूरे व्यवस्था को संभालने में हमारे पूर्व सैनिकों का हमारे संगठन के सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान है इसी तरह हमारे संगठन को समाज के लिए देश के लिए कार्य करना है सुरक्षा समूह में भी हमारे संगठन को हिंदू जागरण मंच और सीमा जागरण मंच के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उसका भी हमारे संगठन को पालन करते हुए उनका निर्वाह करना है।

सैनय संदेश के बारे में कैप्टन इंदल सिंह चंदेल जी ने बताया कि हम सभी को सैनय संदेश का सदस्य बनना चाहिए क्योंकि यह पत्रिका हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सूबेदार दिनेश पांडे जी ने प्रदेश का अकाउंट का व्रत रखा जिसमें अपने एकाउंट्स के बारे में विस्तार से बताया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जी का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया विश्व युद्ध के कगार पर खड़ी है एक तरफ बांग्लादेश का फ्रंट खुला हुआ है वहां पर हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं चीन के साथ इस समय कुछ संबंध सुधार रहे हैं लेकिन उसे पर विश्वास नहीं किया ऐसा कहा जा सकता सीमा पर भी हमें सचेत रहने की आवश्यकता है केरल में कर्नाटक में स्थिति उतनी अच्छी नहीं है झारखंड छत्तीसगढ़ में भी ऑपरेशंस चल रहे हैं देश की स्थिति को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है पूरे देश में नेरेटिव खड़ा किया जा रहा है

हम सब एक ट्रेंड सैनिक हैं परिवार के साथ हमें और समाज के साथ इस देश के साथ कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाना है कुछ जगह पर कुछ जनसंख्या के आधार पर परिवर्तन हो रहे हैं रोहिणी को बसाया जा रहा है इन सभी देश के आंतरिक मामलों पर भी हमें नजर रखनी है कुछ अग्नि वीरों के बारे में भ्रांतियां थी वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं पेंशन के बारे में कुछ कमियां थी वह भी ठीक हुई है और आगे हो रही है हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व काम कर रहा है इन सब विषय पर हमें इस राष्ट्र को प्रथम मानते हुए अपने जिम्मेदारी निभानी है जैसा कि जनरल गुप्ता जी ने कहा था कि हमें कुंभ में  जिम्मेदारी मिल सकती है उसके लिए भी हमें तैयार रहने की आवश्यकता है हमें सभी को अनुशासन बनाते हुए कार्य करना है अपने संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

अंत में काशी प्रांत के महासचिव रेवती रमण तिवारी जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया उसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और उसके पश्चात हमारे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान आर विक्रम सिह जी IAS और सूबेदार मेजर किशन लाल गौड़ उपाध्यक्ष काशी प्रांत इसके अलावा अन्य हमारे संगठन के पूर्व सैनिक जिनका इस वर्ष स्वर्गवास हुआ है उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखते हुए सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन महासचिव उत्तर प्रदेश डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने किया।