एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर  महाविद्यालय में संचालित एन सी सी कैडेटों द्वारा स्वागत व विदाई समारोह का किया आयोजन

A welcome and farewell ceremony was organized by the NCC cadets running in MLKPG College Balrampur College.
 
बलरामपुर ( वैभव ) : एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में शनिवार को महाविद्यालय में संचालित एन सी सी इकाई के कैडेटों द्वारा स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जूनियर कैडेटों ने सीनियर कैडेटों को विदाई दी

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, सूबेदार मेजर राम निवास व ऑनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने कहा कि एन सी सी एकता और अनुशासन के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है

इसलिए जीवन में अनुशासित भावना के साथ अपने कर्तब्यों का पालन करना चाहिए और संस्थान,परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। सूबेदार मेजर राम निवास व ऑनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह ने आयोजन में कैडेटों के प्रयास की सराहना की। महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशक व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने भी सभी को बधाई देते हुए शुभाशीष प्रदान किया।

एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कैडेटों से अपने सीनियर से जूनियर को प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर दीपिका सिंह को मिस फेयरवेल व सार्जेंट राजेश को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफिसर स्नेहा सिंह व छवि चतुर्वेदी ने किया। आयोजक कैडेट्स सार्जेट वीरेन्द्र कुमार, विनय पाण्डेय,अनिल निषाद,प्रियांशु, हर्षित द्विवेदी ,शिवम,खुशी व महिमा ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान कैडेटों ने अपने गीत संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ अनामिका, डॉ दिनेश मौर्य,डॉ स्वदेश भट्ट,डॉ कृतिका तिवारी,डॉ आज़ाद प्रताप,डॉ सुनील कुमार, डॉ भावना,डॉ रमेश,डॉ बीएल गुप्त, डॉ अनुज,डॉ अवनीन्द्र,डॉ वंदना सिंह ,डॉ अर्चना व मणिका मिश्रा आदि मौजूद रहे।