विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओपन क्वीज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Open quiz competition organized on the occasion of World Environment Day
 

World Environment Day :  6 जून 2024 को पर्यावरण जागरूकता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ओपन क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन ग्लोब बेकर्स और कैफे महानगर द्वारा आयोजित किया गया |

 जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री फारुख रहमान खान (राज्य कार्यक्रम निदेशक, वाटर ऐण्ड इण्डिया) मौजूद रहे, साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार अमीना दाऊद और डा. दोआ नक़वी (सह प्राध्यापक, प्रबंधन विभाग ख़्वाजा मोईनुद्दीन भाषा विश्व विद्यालय) विशेष रूप से उपस्तिथ रहे l 


इस प्रतियोगिता मे कक्षा 9 से कक्षा 12 की श्रेणी मे विजेता छात्र एवं छात्राओं मे प्रथम स्थान पर बुशरा अफ़ज़ल, द्वितीय स्थान पर अरीशा अहमद और तृतीय स्थान पर इंशा अहमद रही तथा चौथे स्थान पर अनन्या रावत और इशरा अहमद साँझा विजेता रहे l 


वही कक्षा 6 से कक्षा 8 की श्रेणी मे आने वाले विजेताओं मे प्रथम स्थान पर आलिया अमीन, द्वितीय स्थान पर आलिया अफ़ज़ल और तृतीय स्थान पर मो. इब्राहिम रहे l इस कार्यक्रम मे आयोजक टीम मे प्रमुख रूप से अनस रौशन, सिद्दीक अहमद, अख्तर, ज़ीशान, बिलाल, अम्मार, धर्मेंद्र और अन्य रहे l