गांव गांव योग शिविर लगाए जाएं:हरिवंश सिंह

Yoga camps should be organized in every village: Harivansh Singh
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)  आज  पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह अपने साथ महिला जिला प्रभारी विनीता पाण्डेय, जिला युवा प्रभारी सोनू गुप्ता,  जिला कार्यालय प्रभारी श्री राजेश सिंह व अनीता मिश्रा को  लेकर तहसील शाहबाद पहुंचे और पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी योगेश आर्य के यहां बैठक की।

जिसमें यह तय किया गया कि जो योग कक्षाएं चल रही हैँ उनमें प्रचार प्रसार कर संख्या बड़ाई जाये और जो कक्षाएं बंद पड़ी हैं। उन्हें पुनः अति शीघ्र संचालित की जायें तथा गांव गांव शिविर लगाए जाएं जिससे आम जन मानस को स्वास्थ्य लाभ मिले और रोग प्रतिरोधक क्षमता वड़े और सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं

जिससे अधिक से अधिक सहयोग शिक्षक तैयार हो सके जो राष्ट्र को सेवा देकर स्वस्थ और समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।उक्त अवसर पर महिला तहसील प्रभारी रजनी गुप्ता, भारत स्वाभिमान प्रभारी प्रदीप आर्य ,श्यामसुंदर सैनी , कुलदीप गुप्ता, रेखा गुप्ता, ममता, मीनू , सरिता, रश्मी  आदि  मौजूद रहे अन्त में तहसील प्रभारी योगेश आर्य की पूजनीय माता  विमला गुप्ता पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधान्जलि अर्पित की गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी पवित्र आत्मा  को शान्ति प्रदान करे।