अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोहिया पार्क में योगाभ्यास शुरू

Yoga practice started in Lohia Park on the occasion of International Yoga Day
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोहिया पार्क में योगाभ्यास 15 जून से  ईआईएसीपी - पीसी - आरपी इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ साइंस, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं एक पहल मुस्कुराहट की द्वारा कराया जा रहा है।


15 से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सालय की योगाचार्य अंजलि महतो द्वारा सभी नेहरू एनक्लेव, गोमतीनगर और अन्य स्थान से आये महिलाओं - पुरुषों, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष व लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा को योग के महत्व एवं विभिन्न आसन द्वारा योग कराया जा रहा है। जिससे वक्रासन, वीरभद्रासन, सूर्य नमस्कार, बद्ध‌कोणासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, भुजंगासन, सर्प आसान, विपरीत नौका आसान, मंत्रोच्चारण, हास्य योग आसनों के अभ्यास से तनाव से मुक्ति मिलती है तथा आन्तरिक शांति का अनुभव होता है।


 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर प्रोफेसर अमिता कनौजिया, कोऑर्डिनेटर वाइल्ड लाइफ साइंस एवं डॉ. अंजू वार्ष्णेय संस्थापक "एक पहल मुस्कुराहट की" के द्वारा  कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें लखनऊ  के  विभिन्न संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय से आकर लोग योग करेंगे। सभी योग प्रतिभागियों को अल्पाहार एवं एक पौधा भी वितरित किया जाएगा जिससे सभी अपने घर या अपने घर के पास पार्क में लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगे।