पुलिस मुख्यालय में 10 वें "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर योगाभ्यास कार्यकम का आयोजन
 

Yoga practice program organized on the occasion of 10th "International Yoga Day" at Police Headquarters
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। 10 वें "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर प्रातः 06.00 बजे पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष का थीम "Yoga for self and society/ स्वयं और समाज के लिये योग" रखा गया है।

इस अवसर पर श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्मिको को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने हेतु नियमित योगाभ्यास के लिये प्रोत्साहित किया गया।