समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर बरसाईं गोलियां,युवक की मौत,4 लोग घायल
जिसमे माँ बाप बेटी बेटा व दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां से अमन राजपूत और उसकी गर्भवती बहन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान अमन राजपूत की मौत हो गयी।जबकि उसकी बहन सहित सभी घायलों का इलाज चल रहा है।पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर में हुई इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस की कलई खुल गयी है।अमन राजपूत की मौत से इलाके में दहशत फैल गई। उक्त वारदात के बाद तनाव को देखते हुए खेमपुर में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी है।
बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी रिजवान व अमन के बीच मारपीट हो गई थी।जिसमें पुलिस जांच कर रही है। शनिवार की रात रिज़वान ने अपने भाइयों समेत अन्य साथियों के साथ अमन राजपूत के घर पर धावा बोल दिया तथा घर में सो रहे अमन उसकी बहन माँ बाप व बहनोई की बुरी तरह मारा।तथा रिजवान व उसके साथियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।जिसमें अमन और उसकी गर्भवती बहन दयावती गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए।तथा 3 अन्य लोग भी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। रविवार की सुबह ट्रामा सेंटर में अमन की मौत हो गई।जानकारी मिलते ही आई जी प्रशांत कुमार, एसपी केशव चंद्र गोस्वामी सहित अन्य आलाधिकारी भी गांव पहुंचे और जघन्य वारदात के बारे में पूछताछ की।पुलिस ने अमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित साथ अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया।