प्रदेश की तकदीर व तश्वीर बदलने राजनीति में सक्रिय हो युवा : रामभजन चौबे 
 

Youth should be active in politics to change the fate and image of the state: Rambhajan Choubey
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).गोण्डा में समाजवादी पार्टी के विधानसभा तरबगंज के कार्यकर्ताओं की सोमवार को पूर्वाह्न बेलसर स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय में मासिक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव के मुख्य आतिथत्व व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामभजन चौबे की अध्यक्षता में संपंन हुई। 


    पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे के संचालन में आयोजित बैठक में सपा के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के भागीदारी की समीक्षा एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि चुनाव  आयोग के आदेश से प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सपा कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर  अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनवाने और उन्हें सपा से जोड़ने का अभियान चलाना चाहिए। युवाओं के राजनीति में हिस्सा लेने से प्रदेश की तकदीर और तश्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन में गांव के गरीब मजदूर व किसान बढ़ती महंगाई व अराजकता से परेशान है।

किसान खाद बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि युवाओं के राजनीति में सक्रिय होने से सपा संगठन मजबूत होगा और आगामी चुनाव में सपा लोकप्रियता से प्रदेश में पुनः सत्ता में काबिज हो सकेगी। बैठक में देवमणि तिवारी व प्रदेश सचिव केशवराम मौर्या ने भी विचार व्यक्त किए।