अहियागंज उद्योग व्यापार मंडल ने जुलूस ए मदेह  सहाबा  का किया स्वागत 
 

 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा जुलूस ए मदेह  सहाबा  का स्वागत श्री सिद्धनाथ मंदिर के सामने नादान महल रोड पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा युवा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन के द्वारा जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना अज़ीम फरुखी,
अब्दुल बरी फरुखी एवं ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया ।वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में गंगा जामुनी तहजीब जगह-जगह देखने को मिलती है जैसे कि आज हिंदू मुस्लिम सभी लोग मदेह ए सहाबा के जुलूस में सम्मिलित हुए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता संसदीय महामंत्री प्रशांत गर्ग कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल महामंत्री नरेश कुमार अनस समसी युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन हर्षित जयसवाल अबूबकर आमिर रिज़वान रियाज़ आदिल ऋतुराज रस्तोगी गौरव वैभव जैन विभु आदि उपस्थित रहे।