इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सिंधु

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बुधवार को बाली में इंडोनेशिया ओपन 2021 महिला एकल में जापान की आया ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गईं।
 
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बुधवार को बाली में इंडोनेशिया ओपन 2021 महिला एकल में जापान की आया ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गईं।

दूसरे दौर में सिंधु का सामना जर्मनी की यवोन ली से होगा, जिन्होंने तुर्की की शटलर नेस्लीहान यिगिट को 19-21, 23-21, 21-13 से हराया।

दुनिया की 22वें नंबर की ओहोरी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सिंधु से पहले गेम में 13-9 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद अपने अनुभव का उपयोग करते हुए सिंधु ने 15-15 के स्तर पर वापसी की और एक अंक की बढ़त हासिल की, लेकिन ओहोरी ने लगातार चार अंक लेकर पहले गेम को 21-17 से समेट लिया।

ओहोरी ने दूसरे गेम में अपनी लय को आगे बढ़ाते हुए 4-0 की बढ़त बना ली, लेकिन सिंधु ने अपने खेल को तेज करते हुए दूसरे गेम को 21-17 से जीत लिया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

तीसरा गेम एक करीबी मुकाबला साबित हुआ क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, सिंधु ने दूसरे गेम की स्कोरलाइन को दोहराते हुए एक घंटे 10 मिनट में मैच को जीतकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

--आईएएनएस

आरजे/एएनएम