ऐश बार्टी ने जीता एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब

कैनबेर्रा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय ऐश बार्टी ने रविवार को एलिना रिबाकिना को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। उन्होंने यहां तीन साल में दूसरी बार खिताब जीता है।
 
कैनबेर्रा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय ऐश बार्टी ने रविवार को एलिना रिबाकिना को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। उन्होंने यहां तीन साल में दूसरी बार खिताब जीता है।

बार्टी ने फाइनल में रिबाकिना को 6-3, 6-2 से हराया। बार्टी ने डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में 14वीं खिताबी जीत के दौरान कोको गॉफ, 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2020 फ्रेंच ओपन चैंपियन इीगा स्वियाटेक को भी हराया। इस जीत के बाद बार्टी का 2021 की शुरुआत से टॉप 20 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 17-1 हो गया है।

बार्टी को अगले हफ्ते सिडनी टेनिस क्लासिक में खेलना है जिसके बाद 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेला जाएगा।

--आईएएनएस

एचएमए/आरजेएस