ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से हुई मौतें 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचीं

कैनबरा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने 15 महीनों से ज्यादा समय में दैनिक कोरोना मौतों की उच्च संख्या दर्ज की है। बुधवार को देशभर में 42 मौतें हुई, जो देश के दो सबसे बड़े राज्यों, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया में 21-21 मौतें हुई हैं।
 
कैनबरा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने 15 महीनों से ज्यादा समय में दैनिक कोरोना मौतों की उच्च संख्या दर्ज की है। बुधवार को देशभर में 42 मौतें हुई, जो देश के दो सबसे बड़े राज्यों, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया में 21-21 मौतें हुई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया के हवाले से बताया कि यह 4 सितंबर, 2020 के बाद से एक दिन में दर्ज की गई कोरोना मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है, जब विक्टोरिया में कोरोना से 59 मौतें हुई थीं।

राज्यों और क्षेत्रों के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को 100,000 से ज्यादा स्थानीय कोरोना मामले सामने आए।

मंगलवार रात प्रकाशित स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने बताया कि देशभर के अस्पतालों में 3,869 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें 342 गहन देखभाल इकाइयों (यूनिट) में भर्ती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 1,042,293 पुष्टि किए गए कोरोना मामलों में से लगभग 60 प्रतिशत मंगलवार तक सक्रिय रहे।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस