गुरुग्राम में पानी से भरे गड्ढे में डूबा बच्चा

गुरुग्राम, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे से मंगलवार दोपहर आठ साल के बच्चे का शव बरामद किया गया।
 
गुरुग्राम, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे से मंगलवार दोपहर आठ साल के बच्चे का शव बरामद किया गया।

लड़के की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले ऋषभ के रूप में हुई है, जो राजेंद्र पार्क इलाके में रहता था।

घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र पार्क थाना और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

कहा जा रहा है कि बच्चा इसी गड्ढे में नहाने गया होगा और डूब गया होगा। लड़का दो दिन से घर से लापता था।

पुलिस ने मौके से मृतक के कपड़े और चप्पल भी बरामद किया है।

राजेंद्र पार्क थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ने कहा, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी