चीन के जियांग्शी प्रांत ने बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट जारी किया

बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत ने सोमवार को बाढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि स्थानीय नदियों में पानी चेतावनी के स्तर पर हैं।
 
बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत ने सोमवार को बाढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि स्थानीय नदियों में पानी चेतावनी के स्तर पर हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रांतीय हाइड्रोलॉजिकल मॉनिटरिंग सेंटर के हवाले से बताया कि जियांग्शी में हुई भारी बारिश ने इस साल चांगजियांग और शिउहे नदियों में पहली बाढ़ ला दी है।

यह अनुमान लगाया गया है कि भारी बारिश के कारण चीन की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील पोयांग में आने वाले चार दिनों में जल स्तर में वृद्धि जारी रहेगी और इससे बाढ़ आ सकती है क्योंकि पानी चेतावनी स्तर से लगभग 0.4 मीटर ऊपर जा सकता है।

--आईएएनएस

एचएमए/एसजीके