न्यूजीलैंड दो साल बाद कर रहा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत

वेलिंगटन, 2 मई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड दो साल बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत कर रहा है।
 
वेलिंगटन, 2 मई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड दो साल बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत कर रहा है।

बीबीसी ने बताया, अब 60 से ज्यादा देशों के लोग न्यूजीलैंड में प्रवेश कर सकते हैं। देश में वही लोग जा सकते है, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई हो और कोविड रिपोर्ट नेगेटिव हो।

एयर न्यूजीलैंड की एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को आने वाली पहली उड़ानें विजिटर्स के साथ-साथ अपने नागरिकों को भी लेकर आएगी।

बीबीसी ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, लोग न्यूजीलैंड आने के लिए काफी उत्साहित है, क्योंकि वह परिवार के साथ फिर से जुड़ने जा रहे हैं, अपनी पढ़ाई और अपने बिजनेस को फिर से शुरू करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक फिर से हमारे खूबसूरत देश की यात्रा करेंगे।

बीबीसी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण, न्यूजीलैंड ने मार्च 2020 में अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया था, यहां तक कि लौटने वाले नागरिकों को भी प्रवेश से पहले हफ्तों तक क्वारंटीन रहना पड़ा था।

इस साल की शुरूआत में सीमा को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि दक्षिण प्रशांत राष्ट्र दुनिया का फिर से स्वागत करने के लिए तैयार है।

न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर काफी हद तक निर्भर है।

सोमवार की सुबह तक, 713 मौतों के साथ देश में कोविड 19 के मामले 943,428 थे।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी