वांग यी ने एससीओ विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया

बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 जुलाई को ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया।
 
बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 जुलाई को ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया।

वांग यी ने कहा कि अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। कोविड-19 महामारी फिर भी फैल रही है। अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे सामने आ रहे हैं। विकास और स्थिरता के कठिन काम के सामने हमें शांगहाई भावना के आधार पर एक-दूसरे की सहायता करने के साथ और घनिष्ठ एससीओ समुदाय का निर्माण करना चाहिए।

वांग यी ने पांच सुझाव पेश किए। पहला, एकजुट होकर सहयोग किया जाय। दूसरा, क्षेत्रीय सुरक्षा मजबूत की जाय। तीसरा, अनवरत विकास बढ़ाया जाय। चौथा, बहुपक्षवाद पर कायम रहें और पांचवां, एससीओ के निर्माण को बढ़ावा दिया जाय।

वांग यी ने कहा कि चीन नवंबर में एससीओ के प्रधानमंत्री सम्मेलन के आयोजन के मौके पर क्षेत्रीय आर्थिक विकास बढ़ाएगा। चीन एससीओ को अपनी कूटनीति में प्राथमिकता देता है और अपने विकास के जरिए क्षेत्रीय देशों के विकास को सहायता देगा।

सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों ने आपसी रणनीतिक विश्वास, क्षेत्रीय विकास व समृद्धि और नागरिकों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने में एससीओ की भूमिका की प्रशंसा की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम