श्रीलंका पुलिस ने पेट्रोल पंप पर अभद्र व्यवहार करने वाले 13 लोगों को किया गिरफ्तार

कोलंबो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर अभद्र व्यवहार के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर लोग शराब के नशे में थे।
 
कोलंबो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर अभद्र व्यवहार के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर लोग शराब के नशे में थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ ने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों के ड्यूटी में बाधा डालने का प्रयास किया था।

विदेशी मुद्रा की कमी के कारण श्रीलंका फरवरी 2022 से ईंधन की कमी का सामना कर रहा है।

राज्य के स्वामित्व वाली सीलोन पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन ने जून में रिटेल ऑयल के वितरण को निलंबित कर दिया था, इसे जुलाई के मध्य में फिर से शुरू किया गया।

श्रीलंकाई सरकार में मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने पिछले हफ्ते कहा था कि फ्यूल स्टेशन 1 अगस्त से केवल नेशनल फ्यूल पास या क्यूआर कोड सिस्टम को स्वीकार करेंगे।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी