सैन्य अभियान के खिलाफ इराक ने तुर्की राजदूत को तलब किया

बगदाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इराकी विदेश मंत्रालय ने उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ तुर्की के हमले के विरोध में उसके राजदूत को तलब किया है।
 
बगदाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इराकी विदेश मंत्रालय ने उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ तुर्की के हमले के विरोध में उसके राजदूत को तलब किया है।

मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, मंत्रालय ने राजदूत अली रेजा गुनी को कड़े शब्दों वाला एक पत्र सौंपा जिसमें इस तरह के कार्यो को रोकने के लिए कहा गया, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया।

इराक को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के प्रावधानों और अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों के अनुसार, आवश्यक और उचित उपाय करने का कानूनी अधिकार है। इस तरह के शत्रुतापूर्ण और एकतरफा कृत्य इराक के साथ समन्वय के बिना हो रहे हैं, एक बयान में कहा गया।

इससे पहले इराक के राष्ट्रपति ने अर्ध-स्वायत्त वाले कुर्दिस्तान क्षेत्र में तुर्की के ऑपरेशन को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को उत्तरी इराक में तुर्की के हमले में पीकेके के कम से कम 26 सदस्य मारे गए।

इराक के बार-बार विरोध के बावजूद तुर्की नियमित रूप से उत्तरी इराक में पीकेके ठिकानों पर अभियान चला रहा है।

--आईएएनएस

एसकेपी