हसन अली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन पर लगी फटकार

दुबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को ढाका में 19 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है।
 
दुबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को ढाका में 19 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है।

हसन अली को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया था। जो भाषा, कार्यो या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है।

साथ ही, हसन अली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो की 24 महीने में यह पहली गलती मानी गई।

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में हुई, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने बल्लेबाज नूरुल हसन को विकेट के पीछे कैच आउट करने के बाद उन्हें अजीब तरह से जाने को कहा था।

वहीं, बांग्लादेश की टीम पर मैच में धीमी गति से ओवर करने पर 20 प्रतिशत फीस का जुर्माना भी लगाया गया है।

--आईएएनएस

आरजे/एएनएम