IPL 2025 में 5 New Captain, Auction से पहले हुआ ऐलान

5 New Captains in IPL 2025, announced before auction
 
ipl 2025 : आईएल 2025 में आपको एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं कुल पांच नए कप्तान कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तो वह कौन से कप्तान हैं जिनकी अपनी टीम से विदाई होने वाली है वह कहां जाने वाले हैं और उनकी जगह कौन से नए कप्तान आने वाले हैं  इसमें सबसे पहला नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का श्रेयस अय्यर आईएल 2024 में कप्तानी की श्रेयस  की कप्तानी में केकेआर ने खिताब भी जीता लेकिन इतनी तारीफ श्रेयस  की नहीं हो पाई जितनी तारीफ गौतम गंभीर की मेंटरशिप की हो गई और अब खबरें जो सामने आ रही है व यह कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को नंबर वन पर रिटेन नहीं करेगी आंद्रे रसेल उनकी फर्स्ट चॉइस होंगे औरश्रेयस अय्यर  इस बात से नाराज हैं और वह आपको केकेआर से रिश्ता तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं 

दिल्ली कैपिटल्स में भी हैं श्रेयस अय्यर के जाने की खबरें पंजाब किंग्स में भी है श्रेयस अय्यर  की जाने की खबरें आरसीबी में भी है और नया कप्तान केकेआर का कौन होगा अभी इसके ऊपर कोई क्लेरिटी पूरी तरह से नहीं मिल पाई है यहां पर नया कप्तान श्रेयस अय्यर आपको कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं तो यह दूसरी टीम है जिसका आपका नया कप्तान मिलना कंफर्म है तीसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पुराने कप्तान है केएल राहुल और राहुल की विदाई तय मानी जा रही है केएल राहुल आपको शायद ही एक बार फिर लखनऊ सुपर जा में खेलते हुए भी नजर आए कप्तान हट रहे हैं और नया कप्तान आपको या तो निकोलस पुरन नजर आ सकते हैं या कुनाल पांड्या नजर आ सकते हैं या फिर ये ऑक्शन में कोई बड़ी बोली लगाकर किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदकर कप्तान बना सकते हैं 

तो तीसरी टीम जिसमें आपको नया कप्तान नजर आएगा चौथी टीम की मैं बात करूं पंजाब किंग्स पुराने कप्तान शिखर धवन है और शिखर धवन तो वैसे भी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से आईपीएल से छोड़ चुके हैं वो लीग्स खेल रहे हैं और आईपीएल नहीं खेलेंगे वो रिटायर्ड वाली लीग्स खेल रहे हैं और पंजाब किंग्स में नया कप्तान या तो  श्रेयस अय्यर  आ सकते हैं उनके नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है 

शिखर धवन की जगह एक तो आपको यहां पे  श्रेयस अय्यर  भी नजर आ सकते हैं अगर  श्रेयस अय्यर  के बाद डीसी में नहीं होती ये मान के चलिए ,  नया कप्तान आपको नजर आएगा पंजाब किंग और फिर पांचवी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुराने कप्तान है  फ़ाफ़ डु प्लेसिस  को आरसीबी रिटेन नहीं करेगी और फ़ाफ़ डु प्लेसिस शायद आपको आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आए उमर होचुकी है 

फॉर्म ज्यादा अच्छी है नहीं फिटनेस ठीक-ठाक है और ऐसे में वो क्रिकेट शायद ही आपको खेलते नजर आए तो आरसीबी आपको नया कप्तान नजर आ सकती है या तो केएल राहुल इनके कप्तान हो सकते हैं या फिश्रेयस अय्यर   आपको आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं तो पांच टीमें एक बार फिर बता दें आरसीबी को नया कप्तान मिलेगा पंजाब किंग्स को नया कप्तान मिलेगा लखनऊ सुपर जाट्स को नया कप्तान मिलेगा दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान मिलेगा और आपकी कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईल 2025 के लिए नया कप्तान मिलेगा |