Asia Cup Final IND vs SL : India ने Sri Lanka को 50 रनों पर किया All out , Mohammed Siraj ने छटके 6 विकेट
Jasprit Bumrah ने 1 विकेट और Hardik Pandya ने 3 विकेट Mohammed Siraj ने 6 विकेट लिए है
Sri Lanka की पूरी टीम 50 रन पर सिमट गई है। यह India के खिलाफ वनडे में Sri Lanka का लोएस्ट टोटल है। इससे पहले Sri Lanka को India ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में 73 रन पर समेट दिया था। इतना ही नहीं यह भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी टीम द्वारा लोएस्ट टोटल है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2014 में भारत के खिलाफ मीरपुर में 58 रन बनाए थे। 50 रन का स्कोर किसी भी वनडे फाइनल में लोएस्ट टोटल है। इससे पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 2000 में शारजाह में 54 रन पर सिमट गई थी। अब श्रीलंका ने इससे भी लोएस्ट टोटल बनाया है।
All out in fewest overs by a Full Member team
13.5 Zim vs Afg Harare 2017
15.2 SL vs Ind Colombo RPS 2023 *
15.4 Zim vs SL Colombo RPS 2001
16.5 SL vs Pak Sharjah 2002
15.2 overs is the fewest overs in which a team has been bowled out in an ODI final surpassing Sri Lanka's 16.5 overs against Pakistan in Sharjah in 2002.