Asia Cup  2023 PAK vs SL : Sri Lanka ने Pakistan को दो विकेट से हराया 

Asia Cup 2023 PAK vs SL Sri Lanka beats Pakistan by two wickets
 
Asia Cup  2023 PAK vs SL :Pakistan और  Sri Lanka Asia Cup के Sri Lanka ने Pakistan को दो विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही  Sri Lanka टीम ने फाइनल में जगह बना ली। बारिश से बाधित मैच में Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर के मैच में 252 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत  Sri Lanka के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था और Sri Lanka  ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Pakistan  के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 47 रन का योगदान दिया और रिजवान के साथ शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अब्दुल्लाह शफीक ने भी 52 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने तीन, प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और वेलालगे को एक-एक विकेट मिला। 

  Sri Lanka  के लिए सबसे ज्यादा 91 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। असालंका ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। समरविक्रमा ने भी 48 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने तीन विकेट और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। शादाब खान को एक विकेट मिला।

अब Asia Cup  का फाइनल भारत और   Sri Lanka  के बीच 17 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के साथ खेलेगी। हालांकि, इस मैच का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि, बांग्लादेश की टीम सुपर चार में अपने शुरुआती दो मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और भारतीय टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच गई है।

null