Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL : Rohit Sharma ने अर्धशतक के साथ वनडे मैच में 10 हजार रन पूरे किए
Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL Rohit Sharma completed 10 thousand runs in ODI match with half-century
Sep 12, 2023, 16:03 IST
Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL :Asia Cup Super-4 round Indian team का दूसरा मैच Sri Lanka के साथ खेल रही है। Indian team यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। Sri Lanka की कोशिश भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी।India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
IND 88/1 (12.3)
CRR: 7.04
India opt to bat
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कसून रजिता की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इस पारी में भी वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। सात ओवर के बाद India का स्कोर बिना किसी नुकसान 1 विकेट पर 88 रन लिया है। Rohit Sharma 51 और virat 2 रन बना कर खेल रहे है |Shubman Gill 19 रन बना कर आउट हो गए है |