Asian Games 2023 :50 मीटर Rifle Three Position Team ने भारत को दिलाया Gold
Asian Games 2023 50 meter Rifle Three Position Team brings gold to India
Sep 29, 2023, 11:14 IST
Asian Games 2023 : आज छठा दिन है। Hangzhou के China में शुक्रवार को 16 खेलों में 158 भारतीय खिलाड़ी उतर रहे हैं। indian shooters ने दिन की शुरुआत दो मेडलों से की है। Aishwarya Pratap Singh, Swapnil Suresh और Akhil Sheoran ने 50 मीटर rifle three position team इवेंट में भारत को Gold दिलाया।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
10 मीटर एयर पिस्टल में पलक, ईशा सिंह, दिव्या ने सिल्वर जीता। इसके साथ ही भारत के 27 मेडल हो गए हैं। जिनमें 7 Gold, 9 Silver और 11 Bronze शामिल है। 10m air pistol women's team इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया। ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 1731 स्कोर कर सिल्वर जीता।
Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की
इस इवेंट में चीन की टीम टॉप पर रही। चीनी टीम ने 1736 स्कोर कर गोल्ड जीता। वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 1723 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अखिल शिरोन और स्वप्निल सुरेश ने 1769 स्कोर कर गोल्ड जीता। यह शूटिंग में भारत का पांचवां गोल्ड है। इस इवेंट में चीन की टीम ने 1763 स्कोर कर सिल्वर और साउथ कोरिया ने 1748 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया