Asian Games  2023  Football :Asian Games में  India ने अपने दूसरे मैच Bangladesh  को 1-0 से हराया

Asian Games 2023 Football India defeated Bangladesh 1-0 in its second match in Asian Games
 
Asian Games  2023  : Indian football team in Asian Games ने अपना दूसरा मैच जीत लिया है। india ने  bangladesh  को 1-0 से हराया। चीन के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की है। मैच का एकमात्र गोल Sunil Chhetri ने 85वें मिनट में किया।

Also Read - माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा

india ने  bangladesh   को 1-0 से हरा दिया है।  Asian Games  यह Indian football  टीम की पहली जीत है। पहले मैच में भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं bangladesh   की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। पहले मैच में म्यामार ने बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया। उन्होंने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था |

Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया


लेकिन दूसरे हाफ के अंत में Sunil Chhetri  के गोल ने india को जीत दिलाई। अब भारत के पास नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने का मौका है। Sunil Chhetri  ने पेनल्टी पर गोल कर indiaको 1-0 की बढ़त दिलाई है। अंतिम समय में भारत को मिली यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है Sunil Chhetri   ने 85वें मिनट में बेहद अहम गोल किया है।