Asian Games 2023 : Harinder और  Deepika की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और Gold Medal
 

Asian Games 2023 Pair of Harinder and Deepika gives India another gold medal
 
Asian Games 2023  : Dinesh Karthik  की ने  पत्नी Dipika Pallikal ने Asian Games  में Gold Medal जीता है  Asian Games में Squash Mixed Doubles में शानदार प्रदर्शन किया और हरिंदर के साथ मिलकर फाइनल मैच में  Malaysia  को हराया ,दोनों खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर India के खाते एक औरGold Medal जोड़ दिया है |
 

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

Asian Games  में Dipika के प्रदर्शन का अंदाजा उनके मेडल्स से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 2 मेडल भारत को दिला दिए हैं Dipikaने पहले टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब भारत को  Mixed Doubles के फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाकर भारत के खाते में एक और Gold Meda  दिया है |

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

Dipika Pallikal  का ओवरऑल यह छठा मेडल है. उन्होंने अभी तक किसी भी इवेंट में गोल्ड नहीं जीता था, लेकिन इस बार दीपिका ने अपने नाम के आगे Gold मेडलिस्ट लगा लिया है. Harinder और  Deepika  ने 2-0 से Malaysia के Mohammad Kamal and Binti Ajman  को शिकस्त दी | Harinder और  Deepika Gold Meda जितने पर PM मोदी ने बधाई दी है |

null