Asian Games 2023 Badminton : मंगोलिया को 3-0 से हराकर Asian Games में भारत क्वार्टर फाइनल
Also Read - Asian Games 2023 INDW vs SLW : Indian Womens Cricket Team ने Sri Lanka को 19 रनों से हरा कर जीता Gold Medal
Indian womes badminton team ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर Asian Games की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दो बार की Olympic medalist Sindhu ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
दूसरे एकल में Ashmita Chaliha ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।
अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगा। थाईलैंड की टीम में पूर्व World Champion Ratchanok Intanon , दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी।