Aasia  Games 2023 Hockey  : Team India ने Pakistan  को 10-2 से हराया 

Aasia Games 2023 Hockey Team India defeated Pakistan 10-2
 
Aasia  Games 2023 Hockey  : Aasia Cup में Team India ने Pakistan की भारी-भरकम जीत की खुशी भारतीय फैंस शांत नहीं कर पाए थे कि हॉकी में Team India ने Pakistan  को बुरी तरह से हरा दिया है |

Asian Games  में अभी तक Indian men's hockey team  उच्च लेवल का प्रदर्शन करती नजर आई है, जो टीम सामने आई भारत ने उसके परखच्चे उड़ा दिए. अब पाकिस्तान को रिमांड पर लेकर भारतीय सूरमाओं ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है |

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

Asian Games  में भारतीय हॉकी टीम विजयरथ पर सवार चल रही है. अभी तक Indian men's hockey team  ने एक या दो नहीं बल्कि 4 टीमों की हराया है भारत ने पहले दो मुकाबलों में उज्बेकिस्तान और सिंगापुर को 16-0 और 16-1 से मात दी. इसके बाद जब जापान टीम सामने आए तो भारत ने उसे भी 4-1 से पटखनी दे दी | 

Also Read - माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा

अब सेमीफाइनल का टिकट काटने के लिए Team India ने Pakistan  को ऐतिहासिक शिकस्त दे दी है. Team India ने Pakistan  को 10-2 से रौंद दिया. इस हार से पहले Asian Games में कोई भी टीम Pakistan  को शिकस्त देने में कामयाब नहीं हो सकी थी. Team India  ने इस तरह से 4 मैच में 46 गोल दाग दिए हैं |

Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की

वही हम आपको बता है की 66 साल के Team India ने Pakistan के हॉकी इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में पाकिस्तान पर 7-1 से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला 2017 वर्ल्ड लीग में खेला गया था। यह भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में भी किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान का भी भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 7-1 का है। ऐसा उन्होंने दो बार किया है। पाकिस्तान ने कराची में 1980 चैंपियंस ट्रॉफी मैच और 1982 में दिल्ली एशियाई खेलों में भारत को 7-1 की अंतर से हराया था।

null