Asian Games 2023 : Indian Tennis Players Sumit Nagal और  Ankita Raina क्वार्टर फाइनल में

Asian Games 2023: Indian Tennis Players Sumit Nagal and Ankita Raina in quarter-finals
 
Asian Games 2023 :Indian tennis players Sumit Nagal और  Ankita Raina आसान जीत के साथ Asian Games  के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे जबकि Ramkumar Ramanathan और  Rutuja Bhosle  की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गई। नागल ने कजाखस्तान के बेबिट जुकायेव को 7-6 (9), 6-4 से हराया। महिला एकल में भारत शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में 6-1 6-2 से शिकस्त दी
 

Also Read -   Asian Games 2023 : भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में Gold Medal जीता

रैंकिंग में 198 वें स्थान पर काबिज अंकिता 354वें स्थान की खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अपने तीनों ब्रेक प्वाइंट भुनाने में सफल रहीं।  Ankita Raina को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा। टेनिस में सेमीफाइनल में पहुंचने पर पदक तय हो जाता है। 

Also Read -   Asian Games 2023 INDW vs SLW : Indian Womens Cricket Team ने Sri Lanka को 19 रनों से हरा कर जीता Gold Medal

रैंकिंग में 336 स्थान पर काबिज भोसले को फिलीपींस की अलेक्जेंडर एला (विश्व रैंकिंग 190) ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया। पुरुष एकल में रामकुमार विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज योसुके वतानुकी की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे। रामकुमार ने जापान के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन दो घंटे और 40 मिनट तक चले मुकाबले को 5-7, 7-6, 5-7 से हार गए। रामकुमार और रुतुजा दोनों के युगल मुकाबले में बने हुए है।

null