Asian Game  2023 :  भारतीय महिला हॉकी टीम Gold लाने की  है तैयारी 

Asian Game 2023 Indian womens hockey team is preparing to bring gold
 
Asian Game  2023 Womens Hockey Team :  भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया (Indian womens hockey team captain Savita Punia ) के कंधों पर एशियाई खेलों में 41 साल से देश के खिताबी सूखों को खत्म करने का भार है। महिला हॉकी टीम (Indian womens hockey team )ने पिछली बार इन खेलों में स्वर्ण पदक 1982 में जीता था |

 Asian Games 23 सितंबर से चीन के हांगझोऊ शहर में आयोजित होंगे। सविता हीं नहीं टीम की अन्य खिलाड़ी भी इन खेलों में देश को स्वर्ण जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। खिलाड़ियों ने Gold के लिए अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए खाने की चीजों से दूरी बना ली।

गोलकीपर और कप्तान सविता ने (captain Savita Punia ) इन खेलों में अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए पिज्जा और गोल-गप्पे खाने भी छोड़ दिए। उन्होंने कहा हमने तय किया है कि फिटनेस के लिए  asian gameतक कुछ चीजें छोड़ेंगे। मुझे पिज्जा और गोलगप्पे बहुत पसंद हैं, लेकिन मैने प्रण किया है कि अब asian game तक नहीं खाऊंगी। मैं 2009 से 2018 तक बेरोजगार रही लेकिन परिवार ने पूरा साथ दिया और मैंने अपना खेल प्रभावित नहीं होने दिया