Asian Games 2023 Mens Cricket :  Indian Team  आज  Nepal नेपाल के खिलाफ Quarter Final  खेलने उतरेगी

Asian Games 2023 Mens Cricket Indian Team will play quarter final against Nepal today
 
Asian Games 2023 Mens Cricket :  Indian team  आज  Nepal नेपाल के खिलाफ quarter final  मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच Pingfeng Field of Xichang University  पर सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

India, Pakistan, Sri Lanka और  Bangladesh को  direct quarter-finals में  men's event  में एंट्री मिली है। वहीं nepal  की टीम ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अंतिम 8 में पहुंची है। विमेंस क्रिकेट में भारतीय टीम पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी है। विमेंस टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

Also Read - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तवारो का वर्णन:- डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

India और  Nepal पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में आमने-सामने होंगे। इसके पहले दोनों देशों के बीच केवल एक ODI इसी साल एशिया कप में खेला गया था।एशियम गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम यंगस्टर्स से सजी हुई है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और आकाश दीप को भी टीम में जगह दी गई है।

Also Read -Asian Games 2023 : Tajinder Pal Singh ने शॉटपुट (गोला फेंक) में Gold medal जीते

नेपाल ने पहले मैच में मंगोलिया को 273 रनों से हराकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इसी मैच में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बनाया। दूसरे मैच में नेपाल ने मालदीव को 138 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

India Squad: Ruturaj Gaikwad(c), Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rahul Tripathi, Jitesh Sharma(w), Prabhsimran Singh, Rinku Singh, Shivam Dube, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Mukesh Kumar, Ravi Bishnoi, Akash Deep

Nepal Squad: Kushal Bhurtel, Aasif Sheikh, Binod Bhandari(w), Sundeep Jora, Gulsan Jha, Rohit Paudel(c), Kushal Malla, Dipendra Singh Airee, Sompal Kami, Abinash Bohara, Sandeep Lamichhane, Karan KC, Lalit Rajbanshi, Pratis GC, Bibek Yadav