Asian Games 2023 Semi Final : Tilak Verma  और Ruturaj Gaikwad के ताबड़तोड़ बैटिंग से India ने  Bangladesh  को 9 विकेट से हराया 
 

Asian Games 2023 Semi Final  India defeated Bangladesh by 9 wickets due to the brilliant batting of Tilak Verma and Ruturaj Gaikwad
 
Asian Games 2023 Semi Final :India ने  Bangladesh  पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब Gold Medal से भारत एक कदम दूर है India  ने जीत के लिए मिले 97 रन के टारगेट को 1 विकेट पर हासिल कर लिया |
 

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्वार्टर फाइनल में शतक ठोकने वाले ओपनर Yashasvi Jaiswal खाता तक नहीं खोल पाए थे.Captain Ruturaj Gaikwad ने Tilak Verma  के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की इन दोनों ने पहले 3 ओवर में ही स्कोर 35 रन के पार पहुंचा दिया था और इसके बाद तो दोनों रुके ही नहीं और 10वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी |

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

Tilak Verma  ने अर्धशतक ठोका. उन्होंने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके लिए 25 गेंदों का सामना किया. अब फाइनल में भारत की टक्कर Pakistan और Afghanistan  के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी. कप्तान Ruturaj Gaikwad ने भी 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके उड़ाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 26 गेंद में नाबाद 55 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में चौके से ज्यादा छक्के मारे. Tilak Verma  ने 6 छक्के और 2 चौके मारे |