Asian Games 2023 : Shooting Team ने दिलाया India को पहला Gold Medal
Also Read - IND vs AUS : Team India ने Australia को 99 रनों से हरा कर ,सीरीज पर किया कब्ज़ा
पुरुषों की 10m air rifle team में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शामिल थे। भारतीय तिकड़ी ने हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1893.7 का स्कोर किया और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Also Read - India ने 1 विकेट पर 164 रन बनाये ,Gill और Shreyas शतक के करीब पहुचे
इससे पहले shooting Team स्पर्धा में सबसे बड़ा स्कोर चीन के नाम था। चीन के खिलाड़ियों ने पिछले महीने बाकू world championship में 1893.3 का स्कोर हासिल किया था। Indian team ने चीन से 0.4 अंक ज्यादा हासिल किए हैं।भारतीय निशानेबाजों के कमाल के बाद चीन को Asian Games रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान गंवाना पड़ा है। अब Indian team का नाम इतिहास और रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।