Asian Games 2023 Volleyball : Indian team  ने मंगलवार को Cambodia को 3-0 से हराकर Asian Games में किया जीत का आगाज

Asian Games 2023 Volleyball Indian team made a winning start in Asian Games by defeating Cambodia 3-0 on Tuesday.
 
Asian Games 2023 Volleyball :Indian volleyball men team  ने मंगलवार को Cambodia को 3-0 से हराकर Asian Games में जीत के साथ आगाज किया। भारत ने पहले मैच में ही शुरु से दबदबा बनाए रखा। India ने पूल-सी के मैच में निचली रैंकिंग की टीम Cambodia को 25-14, 25-13, 25-19 से पराजित किया।
 

पूल-सी में Indian volleyball men team  की असली परीक्षा बुधवार को होगी जब team world  की 27वें नंबर की team south korea के खिलाफ खेलेगी। hangzhou asian games में 19 कुल टीमें शिरकत कर रही हैं जिसमें जापान, CHAINA और south korea जैसी मजबूत टीमें भी शामिल हैं।

जापान ने इन खेलों में अभी तक पुरुष वॉलीबाल में 27 पदक जीते हैं जिसमें 16 स्वर्ण शामिल हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जिसने 11 स्वर्ण जीते हैं, जबकि कोरिया 5 स्वर्ण के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है।