Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal  ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla  ने जड़ा सबसे तेज शतक ,  Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड

Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL Nepal created history Kushal Malla scored the fastest century Deependra Singh broke the record of this Indian
 
Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL : क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में Nepal  ने इतिहास रच दिया है. Nepal की टीम ने Mongolia  के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक दिए. ये international t20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. नेपाल 300 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है |

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

Nepal  के एक बैटर कुशल मल्ला ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी ठोका है. उन्होंने महज 34 गेंद में सैकड़ा जड़ा है. इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ने भी बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने 9 गेंद में ही टी20 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए. दीपेंद्र ने 10 गेंद में नाबाद 52 रन ठोके. उन्होंने 8 छक्के उड़ाए.

Deependra Singh ने भारत के पूर्व T20 of all-rounder Yuvraj Singh में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. Yuvraj Singh  ने 2007 के England in T20 World Cup  के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे |

Also Read - रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की

null