SCO vs AUS 2st T20 highlights : ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
Josh Inglis ने 43 गेंदों पर शानदार 103 रनों की शातकिये पारी पारी खेली
दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रनों से हराया. इसके साथ ही Australia ने 2-0 से बढ़त के साथ ही सीरिज पर कब्ज़ा कर लिया है टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Australia की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं लेकिन Australia की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाई. Josh Inglis ने 43 गेंदों पर शानदार 103 रनों की शातकिये पारी पारी खेली. Scotland की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे. Scotland की तरफ से radley Currie ने चार ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके थे |
197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी Scotland की टीम शुरुआत से ही मैच में पिछड़ती दिखी। Brandon McMullen ने 59 रनों की पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। Scotland के 11 में से 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। marcus stoinis ने 4 विकेट निकालकर मेजबानों को 16.4 ओवर में 126 पर समेटा।