AUS vs IND  World Cup 2024 Highlights : रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर सेमीफाइनल में बनाई जगह 
 

AUS vs IND  World Cup 2024 Highlights : Due to Rohit Sharma's batting, India defeated Australia and made it to the semi-finals
 
australia vs india T20 World Cup 2024  Highlights : कल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 ग्रुप 1 का 51वां मुकाबला खेला गया है, यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था,  यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम के 8 बजे से खेला गया था, वही ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया 


भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। अब उन्हें अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। डैरनी सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन बनाए। भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया।
 

विराट कोहली शून्य रनों पर हुए आउट 

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैटिंग करने के लिए मैदान में बुलाया। इसके बाद विराट कोहली बिना रन बनाये मैदान से बाहर जाना पड़ा था इनका विकेट हेजलवुड ने लिय था  यहाँ से रोहित शर्मा और ऋषभ पन्त ने पारी आगे बढाई लेकिन पन्त भी 15 के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। रोहित शर्मा ने धाकड़ बल्लेबाजी  जारी रखी और स्टार्क के  एक ओवर में 29 रन जड़े।

कप्तान रोहित शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी 

रोहित शर्मा ने 19 गेंद में फिफ्टी जमा दी। सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट होकर चले गए। रोहित दुर्भाग्य से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 41 गेंद में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर आउट हो गए। पांड्या ने निचले क्रम से नाबाद 27 रन बनाए और शिवम दुबे ने 28 रन बनाए। इस तरह भारत का स्कोर 5 विकेट पर 205 रनों तक पहुँच गया। स्टार्क और स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले और एक विकेट हेजलवुड ने लिया था |

नहीं काम आया ऑस्ट्रेलिया  के लिए ट्रेविस हेड  का अर्धशतक