AUS vs NAM T20 World Cup 2024 Highlight : टी-20 विश्व कप के 24वे मुकबले में ऑस्ट्रेलिया ने  नामीबिया को इतने विकेट से हराया 
 

AUS vs NAM T20 World Cup 2024 Highlight: Australia defeated Namibia by so many wickets in the 24th match of the T20 World Cup
 
Australia vs Namibia T20 orld Cup 2024 Highlight : आज सुबह  आईसीसी टी-20 विश्व कप का 24वां मैच  ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया के बीच खेला गया है । दोनों टीमों के बीच यह मैच Antigua के Sir Vivian Richards Stadium, North Sound में खेला गया था  ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था   |

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा चार विकेट हासिल किये

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया  टीम  ने 17 ओवर में आल आउट होकर 72 रन बनाये थे वही नामीबिया  की ओर से सबसे ज्यादा रन गेरहार्ड इरास्मस ने 36 रनों की पारी खेली थी इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नही सकता और लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रह और 17 ओवर में पूरी टीम सिमट गई ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एडम ज़म्पा चार विकेट हासिल किये थे हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने दो - दो विकेट निकले थे एक - एक विकेट पैट कमिंस और नाथन एलिस को मिला था |

ट्रैविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली 

वही 72 रनों की पीछा करने मैदान में उतरी  ऑस्ट्रेलिया शुरूआत  कुछ खास नही रह , 21 रनों के स्कोर पर  डेविड वार्नर 20 रनों पर आउट हो गए थे  ट्रैविस हेड 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली वही  कप्तान मिशेल मार्श ने 9 बॉल में 18 रनों की नाबाद पारी खेली थी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बना कर नौ विकेट से मैच  अपने नाम कर लिया था 

ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया खिलाड़ी सूची 2024

Who is in the 24nd Match ICC Mens T20 World Cup squad for Namibia (Playing XI) 2024 : निकोलास डेविन, माइकल वैन लिंगेन, जान फ्राइलिन्क, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेट कीपर), डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो

Who is in the 24nd Match ICC Mens T20 World Cup squad for Australia  (Playing XI) 2024 : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड